Bigg Boss 17: बिग-बॉस के घर पर पहले ही दिन बड़ा धमाका, ईशा-अभिषेक के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

सलमान खान के सबसे चर्चित शो बिग-बॉस के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। 15 अक्टूबर को शो के धमाकेदार प्रीमियर में इस बार से पर्दा उठा दिया कि इस बार शो में कौन कौन आएगा। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स ने एंट्री बड़े ही शानदार अंदाज में की वहीं कुछ ने तो पहले ही दिन बता दिया कि वह घर के अंदर माहौल गर्म करने वाले हैं।

इस बार बिग-बॉस की थीम कपल्स पर आधारित है। शो में जहां कई एक्टर्स की एंट्री हुई तो वहीं कुछ यूट्यूबर्स भी नजर आ रहे हैं। लेकिन शो की शुरूआत की जबरदस्त घमासान से हुई। बता दें कि बिग-बॉस 17 के पहले एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला।

बिग-बॉस 17 के प्रोमो में देखा जा सकता है कि, घर में सभी के बीच भयानक झगड़ा हुआ। जिसकी शुरूआत अभिषेक कुमार और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा से हुई। वहीं अंकिता लोखांडे के पति विक्की ने की दिमाग लगाने की कोशिश की। जिसके बाद बिग-बॉस ने उनसे पूछा कि अगर आपको दिमाग लगाने का इतना ही शौंक है तो आप क्यों अंकिता के पीछे मकान नंबर 1 में गए। इसके बाद विक्की जैन वहां से उठकर चले जाते हैं।

इसके बाद सभी घरवालों के बीच जबरदस्त लड़ाई और प्रोमो के अंत में यूट्यूबर अरुण श्रीकांत माशेट्टी की अभिषेक से बहस हो जाती है। मामला सिर्फ लड़ाई तक ही नहीं बल्कि हाथापाई तक पहुंच जाता है। सिर्फ यही नहीं, फिर वो सनी आर्या उर्फ सनी तहलका से भी भिड़ गए। जिसके बाद बिग बॉस ने उन्हें फटकार लगाई। अब सोमवार को रात 9 बजे पता चलेगा कि आखिर क्यों और किस वजह से पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स के बीच यह बहस छिड़ी। बता दें कि, इस सीजन में कुल 17 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट