विश्वकप में आज नीदरलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी दक्षिण अफ्रीका, पढ़ें पूरा अपडेट

दोपहर दो बजे से होगा मुकाबला
धर्मशाला (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका की टीम मंगलवार को विश्वकप क्रिकेट मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर अपनी जीत का सिलसिला बनाये रखने उतरेगी। इस विश्वकप की शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन कर साबित कर दिया कि अब वह दबाव में झुकने वाली टीम नहीं रही।

टीम ने अब तक के अपने मैचों में शानदार खेल दिखाया है। ऐसे में डच टीम के खिलाफ वह जीत की प्रबल दावेदार नजर आती है। नीदरलैंड को अब तक अपने दोनो ही मैचों में हार मिली है।

दिल्ली में पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज की थी। इस मैच में उसने चार सौ से अधिक रन बनाने के साथ ही एक नया रिकार्ड भी अपने नाम किया था। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में भी खेल के हर विभाग में बेहतर खेल दिखायाहै। उसके विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटोन डिकॉक, रासी वान डेर डुसेन और एडेन मार्कराम अच्छे फार्म में हैं। तीनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाए जबकि हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर ने भी अच्छी पारियां खेलीं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक लगाया जबकि गेंदबाजी में मार्को जेनसेन और कैगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच भी बड़े अंतर से जीत। अब दक्षिण अफ्रीकी टीम नीदरलैंड के खिलाफ भी बड़ी जीत चाहेगी। वह हालांकि उसे हल्के में नहीं लेगी क्योंकि नीदरलैंड ने टी20 विश्व कप 2009 में इंग्लैंड को हराकर सबको हैरान कर दिया था। कप्तान स्कॉट एडवडर्स की डच टीम इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी। उसके पास कई अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज है जिसके जरिये वह उलटफेर का पूरा प्रयास करेगी हालांकि ये उसके लिए इतना आसान नहीं रहेगा।
दोनो ही टीम इस प्रकार हैं :

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डिकॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वान डेर डुसेन , लिज़ाद विलियम्स

नीदरलैंड : स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें