दिव्यांगों को बाटी गई ट्राई साइकिल

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। आरएसएस नर सेवा नारायण सेवा का भाव लेकर करता है सेवा कार्य। आरएसएस एवं नारायण सेवा संस्थान ने दिव्यांगों की सहायता लगाया शिविर गांधीनगर स्थित संघ कार्यालय, ओम भवन में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती एवं नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों की सहायता शिविर लगाया गया। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, दिव्यांग जाँच, केलिपर्स एवं सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, बैसाखी, वाकर, दवाइयां आदि का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ समाज सेवी ठाकुर रामवीर सिंह की प्रेरणा से विभाग संघचालक ओमप्रकाश शास्त्री एवं विभाग प्रचारक वतन कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक वतन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “सर्वे भवन्तु सुखिन:” के भाव को साकार करने के लिये निरंतर कार्य कर रहा है इसी श्रृंखला में बिलारी एवं भगतपुर ब्लॉक में इसी प्रकार के शिविर संपन्न हो चुके हैं। यदि हम असहाय व्यक्तियों की सहायता व सेवा करते हैं तो निश्चित हीं इससे अधिक पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता। इसके लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है। समाज के लिए जो लोग भी कुछ कर सकते हैं, उन्हें आगे बढ़कर सेवा कार्य में भाग लेना चाहिए। हर व्यक्ति को समाज के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। जब हर व्यक्ति मजबूत होगा तभी राष्ट्र हर स्तर पर मजबूत दिखाई देगा।विभाग सेवा प्रमुख कमलकांत राय ने बताया कि सेवा भारती आरएसएस बिना किसी भेदभाव के, हर धर्म, क्षेत्र, जाति एवं लिंग के लोगों की सहायता करता है, सहायता के लिए तत्पर है। कुछ लोग हमको मुस्लिम में विरोधी बताते हैं सेवा करते समय हम हिंदू या मुस्लिम को नहीं देखते सभी की सेवा समान रूप से करते हैं। इस पुनीत कार्य में विभाग प्रचारक प्रमुख पवन कुमार जैन, महानगर प्रचारक रोहित कुमार, सेवा भारती के अशोक सिंघल, ज्ञानेंद्र शर्मा, अजय गुप्ता, सतीश अरोरा, यशवीर सिंह, अनिल कुमार रस्तोगी, विपिन कुमार अग्रवाल, संजय सिंह, विवेक गुप्ता, उम्मेद राजपुरोहित, आशाराम, अर्पित मिश्रा आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक