अब 60 बर्ष वालों का भी बनेगा आयुषमान कार्ड , डीएम

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया शासन की मंशा अनुसार पूर्व में बर्ष दो हजार 11 में हुई जनगणना में शामिल लोगों के साथ श्रम विभाग द्वारा जारी किए गए कार्ड वाले लोगों का आयुषमान कार्ड बनाया जा रहा था लेकिन अब शासन के आदेश पर 60 साल की आयु वाले लोगों का भी आयुषमान कार्ड बनाया जाएगा । डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया जिन लोगों के पास छह यूनिट वाला राशन कार्ड मौजूद हैं उनका अभियान के तहत आयुषमान कार्ड बनाए जाने का काम पहले ही शुरू किया जा चुका है। अब 60 साल वाले या 60 साल से अधिक आयु के लोग अपना आयुषमान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सम्बंधित विभागों से सभी पत्र स्वास्थ्य विभाग की उन जगहों पर जमा करने होंगे जहां आयुषमान कार्ड बनाए जा रहे हैं। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने कहा सरकार की मंशा है । 60 साल की आयु वाले गरीब लोगों के साथ सभी को सरकार की इस लाभकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए। इस आयुषमान कार्ड के लाभ बताते हुए डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया जिस किसी के पास यह कार्ड होगा वह बड़े से बड़े निजी हॉस्पिटल में अपना इलाज कम रुपयों में करा सकता हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक