मितौली खीरी। थाना क्षेत्र मितौली के कस्ता सीतापुर मार्ग पर पिपझला बरम बाबा स्थान के निकट बाइक सवार दिनेश कुमार पूत्र रामौतार निवासी पुन्नापुर थाना महोली सोमवार की रात लगभग 8:30 बजे मोटरसाइकिल से निकले थे। बताया जाता है कि मढ़िया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे।
मढ़िया चौकी पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली भेजा गया जहां उन्हें डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के सर पर गहरे चोट के निशान होने के चलते घर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक दिनेश कुमार के पुत्र आशुतोष राज ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर अपने पिता की हत्या किए जाने की नाम जद तहरीर मितौली थाना प्रभारी आलोक कुमार धीमान को देकर कहा कि मेरे पिता लकड़ी का कटान साझेदारी में करते थे।
रात्रि लगभग 8:30 बजे घर अपनी बाइक से निकले थे। साझेदार हनीफ उर्फ जुर्रा पुत्र नसीम ग्राम सेमरावां थाना महोली जिला सीतापुर, नवल किशोर पुत्र किशोरी लाल कैमा थाना मितौली जिला खीरी, कल्लू पुत्र नंदा निवासी कानाखेड़ा थाना मितौली जिला खीरी के साथ करते थे। तीनों लोगों ने फोन कर मेरे पिताजी को बुलाया था। हत्या कर कस्ता काजी कमालपुर मार्ग पर डाल दिया। तीनों लोगों पर सक व्यक्त करते हुए कोतवाली प्रभारी मितौली आलोक कुमार धीमान को तहरीर दी है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मितौली आलोक कुमार धीमान व पुलिस उपाधीक्षक मितौली सुबोध जायसवाल ने मौका मुआयना किया और शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी मितौली ने बताया प्रथम सूचना प्राप्त हो गई है। जांच की जा रही है। नामजद दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीसरी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। शीघ्र गिरफ्तारी हो जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जो दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X