रोडवेज बस ने स्कूटी में मारी टक्कर, बच्ची की मौत

भास्कर ब्यूरो
कटघर थाना क्षेत्र में पीतलनगरी डिपो के पास हुआ हादसा मुरादाबाद कटघर थाना क्षेत्र में पीतल नगरी बस अड्डे के पास मंगलवार देर शाम रोडवेज बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी हादसे में स्कूटी सवार बच्ची की मौत हो गई जबकि उसके फुफा घायल हो गए पुलिस ने बस कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना कटघर के पंडित नगला चौकी क्षेत्र के श्यामनगर कालोनी निवासी विनय मिश्रा समारोहों में गुब्बारे से डेकोरेशन और सिक्योरिटी गार्ड उपलबध कराने का काम करते हैं। परिवार में पत्नी चित्रलेखा मिश्रा और तीन बेटियां हैं। मंगलवार को विनय की दूसरे नंबर की बेटी राधिका (6 साल) अपने फुफा लाजपतनगर निवासी मिंटू तिवारी के साथ फुफेरे भाई अंकित के बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रही थी। मिंटू स्कूटी लेकर पीतलनगरी रोडवेज अड्डे के आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बच्ची स्कूटी से उछल कर सड़क पर गिर गई और उसके ऊपर से बस का पहिया उतर गया मिंटू भी घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया उधर हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा करा दिया बच्ची के पिता विनय मिश्रा ने बस चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है एसएचओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है चालक की तलाश जारी है। इस घटना से बच्ची राधिका के परिवार रो रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक