
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन के क्षेत्र स्थित 9 वी वाहिनी पीएसी निवासी पीड़ित महिला द्वारा पीएसी में तैनात जवान हित उसके बेटों अमित , शुभम , पत्नी सविता नंद नैना सहित पांच लोगों पर दहेज प्रथा की धाराओं के साथ मारपीट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा को दी गई तहरीर में पीड़ित महिला ने सभी पर आरोप लगाते हुए बताया दहेज में 3 लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर उसे तरह तरह से पीड़ा देते हुए बंधक बनाकर मारपीट की जाती थी। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। पीड़ित महिला ने बताया उसके ससुर पीएसी में तैनात है और उसका पति अमित बाउंसर का काम करता हैं। पीड़ित महिला भी 9 वी वाहिनी पीएसी निवासी बताई जाती हैं। उसके पिता रमेश चंद्र का निधन हो चुका है। इंस्पेक्टर सिविल लाइन को अपनी फ़रयाद सुनाते हुए पीड़ित महिला ने दहेज की मांग के साथ और भी कई आरोप अपने देवर पर लगाए हैं। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा द्वारा पीड़ित महिला को पूरे इंसाफ का यकीन दिलाया गया है।