घाटमपुर। बीते दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने चर्च के पास्टर समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी, पुलिस को बीते दिनों चर्च से स्टडी मैटेरियल समेत अन्य दस्तावेज हाथ लगे थे, पुलिस ने अनिल पास्टर को बीते दिनों जेल भेजा था। जांच में पुलिस के हाथ देश विदेश से फंडिग के सबूत लगे है। घाटमपुर में चर्च संचालन करने आए फरार चल रहे आरोपी पास्टर जंगखोलून टाऊथांग उर्फ हालून को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।
घाटमपुर क्षेत्र में बीते दिनों बजरंग दल घाटमपुर के सह संयोजक शुभम शौर्य अग्निहोत्री समेत कार्यकर्ता ईशू अवस्थी ने पुलिस को तहरीर देकर घाटमपुर नगर में संचलित चर्च में धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए चर्च के पास्टर प्रकाश सोनारे, उसकी पत्नी, राजेश संखवार और पास्टर जगराम सिंह के खिलाफ धर्मांतरण करने का मुक़दमा दर्ज कराया था।
आरोप था कि ये सभी ईसाई मिशनरी से जुड़े होने के साथ क्षेत्र के लोगों को धन शादी आदि का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करवाकर क्षेत्र में संचलित चर्चा में जोड़ रहे है। आरोप था कि ये लोग गरीबों को इसी तरह से बरगलाते हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से घाटमपुर पुलिस को आरोपी पास्टर जंगखोलून टाऊथांग उर्फ हालून की तलाश शुरू की थी, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मणिपुर निवासी जांगखोलून टाऊथांग उर्फ हलूम पास्टर चर्च को संचालित करने के लिए घाटमपुर आया है। तो पुलिस ने उसे मूसानगर रोड से गिरफ्तार कर लिया।
घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश बीते एक वर्ष से कर रही थी। पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X