सिराज को आराम देने की हालत में ही मिलेगा अवसर
नई दिल्ली (ईएमएस)। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस बार विश्वकप में अब तक हुए तीन मुकाबलों में जगह नहीं मिल पायी है। माना जा रहा है कि इस बार टीम प्रबंधन अंतिम ग्यारह में शामिल सदस्यों की भूमिका को लेकर अधिक स्पष्ट है और यही कारण है कि शमी को जगह नहीं मिल पा रही है। शमी ने विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में पांच विकेट लिए थे। इसके बाद भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिलना दिखाता है कि प्रबंधन टीम में शामिल खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जता रहा है।
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज ने संभाली है जबकि ऑलराउंडर की हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका ठीक से निभा रहे हैं। इसके अलावा एक अन्य गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भी अब तक सपाट पिच पर चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका से प्रबंधन को संतुष्ट किया है। वहीं अगर चेन्नई की तरह पिच स्पिनरों के लिए सहायक हो तो फिर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में आर अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिल रही है। वहीं पिछले विश्वकप की अपेक्षा इस बार बल्लेबाजी में भी अधिक स्पष्टता नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर उतर रहे हैं। इसी कारण आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल रही। कप्तान रोहित शर्मा की कुशल कप्तान में इस इस समय भारतीय टीम अजेय नजर आ रही है हालांकि टीम प्रबंधन को तय करना होगा कि क्या वह हार्दिक पंड्या को तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका दी जा सकती है या नहीं।
चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा, ‘उनकी रणनीति परिस्थितियों के अनुसार खेलने की है और अभी तक यह सफल रही है। शमी को तभी जगह मिलेगी जब वह सिराज को रोटेट करना चाहेंगे।