
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना बिलारी के क्षेत्र तहसील बिलारी धनिया खेडा निवासी युवती ने इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह को तहरीर देते हुए बताया । उसका रिश्ता बहजोई निवासी मोहर सिंह के बेटे योगेश के साथ तय हो चुका था । पिता शादी की सभी तैयारियां पूरी कर चुके थे। अचानक होने वाले पति योगेश ने दहेज में बेगनर कार की मांग कर डाली और कहा अगर कार नही दी गई तो वह शादी नही करेगा यह कहते हुए रिश्ता तोड़ डाला । इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा पीड़ित युवती की तहरीर पर शादी से पहले दहेज में कार की मांग करने वाले योगेश उसके पिता मोहर सिंह मां नेमवती व बिलारी निवासी बिचौलिए राजपाल के खिलाफ दहेज प्रथा की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया रिश्ता तय होने के बाद कार दहेज में मांगे जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई थी जिस पर चारो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।