
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । दो दिन पूर्व थाना भोजपुर में महिला सायरा की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया मृतका सायरा और आरोपी मुंतयाज के बीच काफी लंबे समय से अवैध संबंध चले आ रहे थे। मुंतयाज जो पहले कभी जमीदार हुआ करता था । वह सायरा के इश्क में अपनी 26 बीघा जमीन को बेचकर उस पर पैसा लुटा चुका था। महिला लगातार और पैसो की मांग करते हुए उसे बलात्कार के केस में फसाए जाने की धमकी दे रही थीं। इसलिए उसने सायरा का गांव से निकलते समय पीछा किया और सुनसान जगह पर महिला की चाकुओं से गर्दन काटकर व 11 वार कर उसकी हत्या कर डाली । एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया अपनी सभी जमीन को महिला के इश्क में बर्बाद कर दिया था। एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया आरोपी मुंतयाज के कब्जे से छुरा भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया हत्या की घटना के बाद एसएसपी हेमराज मीणा भी मौके पर पहुचे थे और हत्या का खुलासा करने के लिए इंस्पेक्टर अमरनाथ इंस्पेक्टर क्राइम रविंद्र सिंह को लगाया गया था।