अयोध्या : सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक

अयोध्या। अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शायं 3.15 पर रामकथा पार्क निर्मित हेलीपैड पर उतरे, जहां पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता , महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित अन्य भाजपा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ।

भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी का दर्शन करने निकल गये प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार हनुमानगढ़ी दर्शन के बाद मुख्यमंत्री रामजन्मभूमि मंदिर का दर्शन करने जायेंगें तथा विकास कार्यों को देखेंगे। शायं 4 बजे मुख्य मंत्री मंडलायुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री नए बस स्टॉप पर हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना भी करेंगें बताते चलें मुख्यमंत्री अपने दो दिवासीय अयोध्या दौरे पर आज रात्रि प्रवास भी अयोध्या में करेंगें तथा कल यानि रविवार को प्रभु राम की कुल देवी छोटी देवकाली मंदिर पर दर्शन पूजन करेंगें।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें