घाटमपुर। नगर पहुंचे डीसीपी साउथ ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढाई करने के साथ किसी भी समस्या पर हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी देने की बात कही। उन्होंने छात्राओं को बताया की सरकार की प्राथमिकता है, की जारी स्वलंबित हो। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी।
घाटमपुर नगर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर शनिवार दोपहर पहुंचे कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार का स्वागत तिलक लगाकर छात्राओं के द्वारा किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें बैच भी लगाया गया। जिसके बाद कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने स्कूल परिसर में स्थित सरस्वती प्रतिमा की पूजा अर्चना कर आरती उतारी।
कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी राज्य के विकास के लिए बालिका सुरक्षा महत्व रखती है। सरकार की मंशा है कि लड़कियां किसी भी समय पर कही पर भी जा सकती है। वह सुरक्षित रहे, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता के चलते मिशन शक्ति के चौथा चरण चल रहा है। महिला सशक्तिकरण की शुरुआत में नारी सुरक्षा लक्ष्य था, चौथे चरण में नारी सम्मान और नारी स्वालंबन को बढ़ावा देना है। बेटी बचाव बेटी पढ़ाव योजना समेत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
– हेल्प लाइन नंबर के बारे में विस्तृत से जानकारी दी
कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न हेल्प लाइन नंबर की जानकारी दी। और बताया की किस समय कौन से नंबर का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने डायल 112, आकस्मिक समय में मिलने को कहा,1098 वूमेन पावर लाइन के बारे में बताया,181पर घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायत कर सकते है।
1076 सीएम हेल्प लाइन पर गंभीर शिकायत दर्ज करवा सकते है। 102, 108 प्रेग्नेंट महिलाए का नंबर है, इमरजेंसी सुविधा के लिए कॉल करे। साइबर फ्राड से रहे सावधान 1930 में कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते है।
– पेपर खराब होने पर न करे सुसाइड
डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने छात्राओं से कहा की हमे कभी जीवन में हार नही माननी चाहिए। कई छात्र छात्राएं पेपर खराब होने पर सुसाइड कर लेते है। छात्र छात्राओं को पेपर खराब होने पर हार नही माननी चाहिए। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा की, तू मेहनत कर सफलता तुम्हारे कदम चूम लेगी।
इसलिए आप पेपर खराब होने पर सुसाइड न करे दोबारा कोशिश करे। सफलता जरूर मिलेगी। कोई भी काम मनुष्य से बड़ा नही है। इस दौरान यहां पर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला, नगर पालिका ईओ डा महेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी रवि दीक्षित समेत शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X