
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना सिविल लाइन के क्षेत्र महिला थाने के सामने व पीडब्ल्यूडी आफिस के बराबर में मौजूद एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में दो भाइयों द्वारा साजिश के तहत लाखों की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। महिला थाने के सामने मौजूद आइसीआइसीआइ बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर एचडीएफ़सी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की शाखा मौजूद हैं। जिसके शाखा प्रबंधक पुलकित गुप्ता है । जो लखनऊ हजरत गंज स्थित मुख्य शाखा से जुड़े हुए है। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को तहरीर देते हुए एचडीएफ़सी इंश्योरेंस कंपनी शाखा मुरादाबाद के प्रबंधक पुलकित गुप्ता ने प्रथना पत्र देते हुए व शिकायत करते हुए बताया थाना मझोला के क्षेत्र लाइन पार स्थित साईं सेलिब्रेशन निवासी राम स्नेही पांडे के दो बेटों में से एक बेटे भोजराज पांडे ने हमारी एचडीएफ़सी इंश्योरेंस कंपनी से अपना लाखो का बीमा कराया था। जिसकी क़िस्त समय से जमा कम्पनी के खाते में जमा होती रही। कुछ माह पूर्व जीवन बीमा कराने वाले भोजराज पाण्डे का भाई बिरजेश कुमार हमारी कम्पनी में पहुचा और भाई भोजराज पांडे का मृत्यु प्रमाण पत्र कागजातों के साथ लगाते हुए कम्पनी को लाखों का चूना लगाए जाने की साजिश रची गई। उन्होंने सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर को बताया जब भोजराज पाण्डे की मृत्यु हो जाए जाने की जांच कराई गई पता चला उसका भाई भोजराज जिंदा हैं और कम्पनी को लाखों का चूना लगाए जाने के लिए यह साजिश दोनो भाइयों द्वारा रची गई थी । सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के आदेश पर इंस्पेक्टर सिविल लाइन राम प्रसाद शर्मा द्वारा दोनो साजिश रचने वाले भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी की गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह भी पता लगाया जाएगा उनके द्वारा किस तरह फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया गया है। इस साजिश में शामिल सभी सरकारी या गैर सरकारी लोगो का पता लगाया जाएगा ।