दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। ग्राम उगनपुर में सोमवार की सुबह घर के पीछे खेत में ग्रामीण का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या करने के बाद ग्रामीण को खेत में फेंका गया। पुलिस कार्रवाई में पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ग्रामीण नंदलाल 27 पुत्र हीरालाल निवासी उगनपुर मृत पाया गया। बीती रात शाम को खाना खाकर वह घर से बाहर घूमने के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद लौटकर नहीं आया। काफी देर खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। अगले दिन सोमवार की सुबह घर के पीछे खेत लाश देखी गई तो सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नंदलाल केद रूप में होते ही परिवार में कोहराम मच गया।
पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक ग्रामीण के शरीर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गजरौला पुलिस फोर्स के साथ सीओ सिटी अंशू जैन और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान हत्या के साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये है। थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रीति से मिली तहरीर पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बयान- रूपा बिष्ट, थानाध्यक्ष गजरौला कलां
उगनपुर में ग्रामीण का शव घर के पीछे खेत में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है, कार्रवाई में पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत है।