Israel-Hamas War 18th Day: इजरायल और हमास के बीच युद्ध के 18वें दिन इजरायली डिफेंस फोर्स ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में हमास आतंकियों ने इजरायल के लोगों पर जिस तरह के अत्याचार किया है, उसके बारे में IDF ने बताया। IDF ने कहा कि हमास आतंकियों को इस बर्बरता के लिए कभी माफ नहीं किया जाएगा।
IDF ने वीडियो में बताया कि हमास आतंकियों ने महिलाओं का रेप किया, उन्हें बंधक बनाया है। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को उनके माता-पिता के सामने मौत के घाट उतार दिया। कहीं-कहीं पूरे परिवार को पलक झपकते मिटा दिया गया। उन्होंने कहा कि हमास के हाथों में हजारों लोगों के खून लगे हुए हैं। हम 7 अक्टूबर को हुई इस हिंसक घटना को कभी नहीं भूलेंगे। IDF ने कहा है कि हमास को इसका सबक सिखाया जाएगा और एक-एक को खत्म कर दिया जाएगा।
‘हमास के आतंक पर काबू पा लिया जाएगा’
अमेरिकी यहूदी समिति (एजेंसी) में भारतीय-यहूदी संबंधों के कार्यक्रम निदेशक निसिम बी रूबेन ने कांग्रेस की ब्रीफिंग में भारत की तारीफ की। इसके अलावा हमास की क्रूरता की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर काबू पा लिया जाएगा और पलटवार किया जाएगा।
Yahya Sinwar, Mohammed Deif, Saleh al-Arouri, Ismail Haniyeh and others have the blood of thousands on their hands.
— Israel Defense Forces (@IDF) October 24, 2023
We will never forget the Hamas massacre on October 7. pic.twitter.com/yzH9kZTCj3
हमास ने जिस कायरता के साथ इजरायल पर हमला किया, उससे दुनिया हैरान है। इसे लेकर AJC के डायरेक्टर निसिम बी रूबेन ने कहा, “यह एक क्रूर आतंकवादी हमला था। इजरायल एक जबरदस्त त्रासदी से गुजरा है, लेकिन इस पर काबू पा लिया जाएगा और पलटवार किया जाएगा। और हम भारतीय अमेरिकी और भारतीय के रूप में यह कभी नहीं भूलेंगे कि इजरायल भारत की मदद के लिए आया था, 1965 और 1971 के युद्धों में रक्षा, बहुत आवश्यक रक्षा उपकरणों के साथ सहायता की और निश्चित रूप से, 1999 के कारगिल युद्ध में इजरायल ने बहुत जरूरी रक्षा आपूर्ति पहुंचाई।”