विश्व कप : चोटिल पथिराना की जगह अब ये दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम में शामिल, जानें इसके बारे में…

नई दिल्ली (हि.स.)। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति ने श्रीलंका टीम में मथीशा पथिराना के प्रतिस्थापन के रूप में एंजेलो मैथ्यूज को मंजूरी दे दी है।

पथिराना को एक अभ्यास मैच के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी, जिससे वह उबर नहीं सके और टूर्नामेंट से बाहर हो गए, जिसके बाद श्रीलंका के लिए 221 एकदिवसीय मैच खेलने वाले मैथ्यूज को पथिराना के प्रतिस्थापन के रूप में नामित किया गया था।

बता दें कि किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन के लिए प्रतिस्थापन खिलाड़ी को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल करने से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी की आवश्यकता होती है।

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की इवेंट तकनीकी समिति में वसीम खान (आईसीसी महाप्रबंधक – क्रिकेट और ईटीसी अध्यक्ष), क्रिस टेटली (आईसीसी इवेंट प्रमुख), हेमांग अमीन (कार्यवाहक सीईओ – बीसीसीआई), गौरव सक्सेना (महाप्रबंधक- संचालन, बीसीसीआई) रसेल अर्नोल्ड और साइमन डोल (स्वतंत्र प्रतिनिधि) शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें