बस्ती : टैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

दुबौलिया, बस्ती। दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दिन एक ट्रैक्टर ट्राली के सड़क के किनारे गड्डे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई और एक दर्जन युवक घायल हो गए जिनका स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज कराया गया ।

प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को दुबौलिया थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम था। उसी में भिउरा गांव में गोबरी यादव के यहां दुर्गा मूर्ति की स्थापना की गई थी। शाम को विसर्जन के लिए भिउरा गांव के परशुराम की टैक्टर-ट्रॉली भी लगी थी।

देर रात सरयू नदी के किनारे चांदपुर के पास मूर्ति विसर्जन के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे टैक्टर-ट्रॉली पर रखा डीजे पंडूलघाट  मनवर पार डीजे की दुकान पर सेट देने के लिए नवजवानों की टोली गई थी और डीजे उतार कर भिउरा गांव के लिए वापस आते समय पंडूलघाट के पास अनियंत्रित होकर टैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे एक गड्डे में पलट गई जिसमें लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये । गंभीर रूप से घायल भिउरा निवासी ट्रैक्टर मालिक परशुराम का बड़ा लड़का विक्रम  उम्र तीस साल की अस्पताल ले जाने पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।मृतक शादी शुदा था और दो छोटे लड़के हैं ।

घटना की सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय डाक्टर के यहां भर्ती करायी और गंभीर रूप से घायल विक्रम को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक विक्रम की मौत हो चुकी थी । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिउरा निवासी ध्रुव चंद पुत्र ज्ञानू टैक्टर चला रहा था जो मौके से भाग गया ।मौत की सूचना मिलते ही विक्रम के घर कोहराम मच गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें