कानपुर : बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने का लगा गंभीर आरोप, गरमाई सियासत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में यूपी में सियासत गरमाने लगी है। बुधवार के सुबह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर निशाना सधाते हुए ट्विटर पर पोस्ट कर भाजपा सरकार को गिरा है कहां है की डबल इंजन की सरकार ने हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है।

कानपुर में में थैलेसीमिया से पीड़ित 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया जिसका पता स्क्रिनिंग में हुआ। इन बच्चों को एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिस बी व सी जैसी चिंताजनक बीमारियां हो गई है यह गंभीर लापरवाही शर्मनाक है।

सरकारी लापरवाही की सजा इन मासूम बच्चों को भुगतनी पड़ रही है जो पहले से ही एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मामले की जांच कर कार्रवाई हो। इस बारे में प्राचार्य ने प्रेसवार्ता कर पत्रकारो को बताया कि ब्लड उनके अस्पताल में नही चढ़ाया गया है साथ ही बाल रोग विभागध्यक्ष का बयान भी अनाधिकृत है तथा गलत बयानबाजी के लिए उन पर विभागीय अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें