
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना ठाकुरद्वारा के इलाके में 20 वर्षीय युवक द्वारा आठ साल के बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिए जाने की घटना सामने आई हैं। पीड़ित पिता द्वारा इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा को दी गई तहरीर में बताया गया है। उसका आठ साल का बेटा घर के सामने कुछ ही दूरी पर अकेला खेल रहा था। तभी सूरज नगर निवासी आविद का बेटा जफर बच्चे को अगवा कर दूर जंगल में मौजूद एक खंडहर में ले गया और जबरदस्ती बच्चे के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दे डाला । देर शाम जब बच्चा घर पहुचा दर्द होने की बात कहते हुए उसने आरोपी युवक जफर की शिकायत करते हुए पूरी घटना पिता को बता दी पिता जब आविद के बेटे की शिकायत करने उसके घर पहुचा दोनो बाप बेटो ने पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी और उसके पिता के खिलाफ अगवा करने की धारा के साथ पॉस्को एक्ट के साथ कुकर्म की धाराओं के साथ जान से मारने की धमकी में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर ठाकुरद्वारा ने बताया आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।