
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । शिक्षा का केंद्र माने जाने वाले ठाकुरद्वारा इलाके में ही शिक्षा के नाम पर बड़े फर्जीबाड़े का खुलासा हुआ है। ठाकुरद्वारा के गांव जटवान स्थित विंदर्भ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के संस्थापक बलदेव कौशिक ने कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया विंदर्भ शिक्षा मण्डल के ट्रस्टियों अध्यक्ष और सचिव के साथ साजिश रचने के बाद संस्था के विरुद्ध कार्य करते हुए मध्यप्रदेश के इलाके विवेकानंद मार्ग थाना कासराबाद के क्षेत्र खरगोन निवासी स्वर्णदीप भावसार और इसी इलाके के रहने वाले सचिन कोठे द्वारा संस्था ट्रस्ट के नाम से फर्जी प्रमाण पत्र छपवाकर विंदर्भ माध्यमिक शिक्षा मण्डल में हुई परीक्षा के बाद छात्रों को रिजल्ट के साथ परिणाम पत्र दे डाले। इतना ही नहीं अध्यक्ष और सचिव के साथ साजिश रचने के बाद विंदर्भ शिक्षा मंडल के नाम से दो फर्जी ट्रस्ट बनाकर उन्हें नेट पर गलत तरीके से अपलोड भी करा डाला है। कोर्ट ने याचिका को जनहित व छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए गम्भीरता से लिया और तत्काल ठाकुरद्वारा पुलिस को दोनो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए। जिस पर कोर्ट के आदेश पर दोनो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी , जालसाजी सहित अन्य चार गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।