
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना नागफनी पुलिस द्वारा एसएसपी के आदेश पर जगह जगह पुलिस टीमों द्वारा की जा रही पैदल गश्त के दौरान सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह द्वारा झारखण्डी मंदिर के पास आती जाती महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले नबाबपुरा जोगी वाली गली निवासी युवक तंजीम को गिरफ्तार किया है। राह चलती महिलाओं ने इसकी शिकायत गश्त कर रही पुलिस टीम को दी और पुलिस ने युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के खिलाफ धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।