पूर्व दिग्गज बोले, बाबर आजम की जगह इस दिग्गज खिलाड़ी शाइन को बनायें कप्तान

कराची (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को मिली हार के बाद उन्हें कप्तानी से हटाये जाने की मांग उठने लगी है। पूर्व क्रिकेटरों वसीम अकरम हो, मिस्बाह उल हक, रमीज राजा, राशिद लतीफ, मुहम्मद हफीज, आकिब जावेद, शोएब मलिक, मोईन खान और शोएब अख्तर का मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की हार के लिए बाबर की कमजोर कप्तानी जिम्मेदार रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाक के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और कठिन हो गयी है।

बाबर ने हार के बाद अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को बल्ला सौंपा था जिससे भी पूर्व क्रिकेटर भड़के हैं। पूर्व गेंदबाज आकिब ने कहा कि बाबर की जगह शाइन अफरीदी को सीमित ओवरों के प्रारूपों में कप्तान बनाया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शाइन पाक क्रिकेट का भविष्य है। बाबर सीमित ओवरों के प्रारुप में कप्तान के तौर पर असफल रहे हैं। अकरम ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ खिलाड़ियों का क्षेत्ररक्षण भी बेहद खराब रहा। गेंदबाजी भी कमजोर थी जिससे टीम 283 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पायी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें