बरेली : स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक डेंगू से मौत का आकड़ा शून्य- सीएमओ

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बरेली। शहर से लेकर देहात तक पैर पसार चुका डेंगू अब और खतरनाक स्थिति में पहुंच गया हैं। रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक डेंगू से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 584 के पार पहुंच रहा हैं। तों वही डेंगू से मरने वालों की संख्या अभी फिलहाल शून्य हैं। लेकिन हालात क़ाबू में हैं यह कहना हैं सीएमओं डॉक्टर विश्राम सिंह का।

ज़िला अस्पताल में डेंगू के मरीज़ो के लिये बेड का अभाव –

एक तरफ सीएमओ का कहना हैं कि डेंगू को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही घघोरा पिपरिया, भोजीपुरा, शेरगढ़, सिमराव और पलथा में सफाई व फाकिंग का अभियान चलाया गया। वही ज़िला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तों हालात यह कि अस्पताल में एक बेड पर दो-दो मरीजों को इलाज कराना पड़ रहा है।बेड के अभाव में कई मरीजों को भर्ती भी नहीं किया। लेकिन इतनी स्थिति देखने के बाद भी सीएमओं साहब हालात वाकई में काबू नजर आ रहे हैं।

ज़िला अस्पताल के बाद 300 बेड अस्पताल –

जिला अस्पताल के बाद 300 बेड अस्पताल में भी 50 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया हैं। हालात इतने काबू में कि मरीज़ो को इलाज के लिए भर्ती तो कर लिया गया है। लेकिन स्टाफ और डॉक्टर की अभी भी कमी है। व्यवस्थाएं इतनी दुरुस्त है जिसे देखकर ही संतुष्टि मिल जाएगी।

क्या चांदी काट रही निजी लैब –

नाम न छापने के एवज में एक शख्स नें बताया कि उनको कई दिनों से बुखार आ रहा था। उन्होंने एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया तो जांच करवाने की सलाह दी।जिसके बाद निजी पैथालॉजी की जांच में वह डेंगू पॉजिटिव निकले। लेकिन उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था तो जिला अस्पताल में जांच करवाई। यहां पर कार्ड की जांच में वह निगेटिव रहे। ऐसे में वो अब और ज्यादा परेशान हो गए कि आखिर किस जांच पर भरोसा करें।

जिले में 13 हॉटस्पाट –

चार दशक में दूसरी बार डेंगू की संख्या 500 के पार पहुंची हैं।शहर की तुलना में देहात क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग भले ही मौत के आंकड़े छुपा रहा हो। लेकिन लगातार डेंगू के मरीज मिलना कही न कही स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

आपदा में अवसर तों नहीं तलाश रहे निजी अस्पताल –

जिला अस्पताल में जहां डेंगू का इलाज फ्री हो रहा है। वही निजी अस्पताल आपदा में अवसर तलाश कर मरीज़ो कों डेंगू का भय दिखाकर उनकी जेब ढीली करने में लगें हैं।गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर में अब तक डेंगू से एक भी मौत नहीं हुई हैं, जबकि सूत्रों की मानें तों निजी अस्पतालों के रिकॉर्ड में हर हफ्ते डेंगू से कोई न कोई मौत हो रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग न तों निजी लैब पर और न ही निजी अस्पताल पर नकेल कस रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग के इतने प्रयासों के बाद भी डेंगू बुखार बेकाबू हैं ये एक बड़ा सवाल हैं जिसमें डेंगू से पीड़ित मरीजों के आंकड़े 584 के पार हो गए हैं। वही सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह के मुताबिक मौत का आंकड़ा अभी भी शून्य हैं। लेकिन बुखार से होनें वाली मौत कौन से आकड़ो में जुड़ेगी। स्वास्थ्य महकमा अब तक कागज़ो के हिसाब से हुई 18 मौत कों मानने से इंकार कर रहा हैं।

वर्जन –

सीएमओ  डॉक्टर विश्राम सिंह के मुताबिक लगातार डेंगू को लेकर शहर समेत देहात क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 584 डेंगू पीड़ित मरीजों का इलाज चल रहा है। वही डेंगू से मौत का आंकड़ा शून्य हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें