दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा में दीपावली के त्यौहार को लेकर एसडीएम व सीओ ने अग्निशमन विभाग की टीम के साथ आतिशबाजी की दुकानों का औचक निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों ने आतिशबाजी का भंडार कक्ष देखा गया। पटाखा बनाने वाले कारीगरों से भी संबंधित जानकारियां ली, आतिशबाजी बनाने वाले लोगों को कई तरह की हिदायतें भी दी। फिलहाल मौके पर सभी दुकान शहर से बाहर चलती पाई गई और उनके भंडार भी शहर से बाहर मिले।
अधिकारियों ने पटाखा भंडारण का लिया जायजा
कस्बा बिलसंडा में उप जिलाधिकारी सचिन राजपूत और पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश शुक्ला ने आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए वहाँ पहुंचकर अग्निशमन विभाग और पुलिस टीम के साथ मार रोड पर दानिश अनवर, मोहमद मियां अतिशबाज और गोला रोड पर नईम खां फायर स्टोर द्वारिका अतिशबाज की दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम और सीओ ने अग्निशमन अधिकारी के सामने आतिशबाजी का लाइसेंस और संबंधित कागजात देखे साथ ही उपकरण व सिलेंडरों को चलवा कर भी देखा, एसडीएम ने आतिशबाजी का काम करने वाले कारीगरों से भी जानकारी की। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी टीम के साथ मौजूद रहे।