चाऊ की बस्ती में फायरिंग , तोड़फोड़ की घटना , बाप बेटे के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना मझोला के क्षेत्र चाऊ की बस्ती निवासी कौशल सक्सेना के घर 24 अक्टूबर को पड़ोस के ही राजकुमार के बेटो विशेष , अंकुर खुद राजकुमार व एक महिला ने हमला बोल दिया। घर में घुसकर तोड़फोड़ के साथ आरोप है । हमलावरों द्वारा फायरिंग भी की गई । आला अधिकारियों के आदेश पर महिला सहित बाप बेटों के खिलाफ गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित कौशल सक्सेना ने बताया हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं और अवैध धंधों में लिप्त बताए जाते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पीड़ित ने हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग आला अधिकारियों से की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक