नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के कई बड़े नेताओं ने दावा किया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल हैक करने की कोशिश कर रही है। इन नेताओं ने अपनी एपल ID पर आए अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया कि गृह मंत्रालय के पास कोई और काम नहीं है।
इन नेताओं में TMC सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस नेता शशि थरूर, पवन खेड़ा, AAP सांसद राघव चड्ढा, शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और CPI(M) के जनरल सेक्रेटरी सीताराम येचुरी शामिल हैं।
महुआ ने ट्वीट किया कि मैंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को आधिकारिक तौर पर पत्र लिखा है कि वे विपक्षी सांसदों की रक्षा करने का अपना राजधर्म का पालन करें। साथ ही गृह मंत्रालय के अधिकारियों को तुरंत ही बुलाकर इस बारे में पूछताछ करें। प्रिवलेज कमेटी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव जी ये असली सेंधमारी है, जिसकी आपको चिंता करनी चाहिए।
महुआ ने ट्वीट किया- अडाणी और PMO के गुंडों के डर पर मुझे तरस आता है
सबसे पहले महुआ ने एक ट्वीट में कुछ स्क्रीनशॉट करते हुए कहा कि देश के गृहमंत्रालय के पास और कोई काम नहीं है। अडाणी और प्रधानमंत्री कार्यालय के गुंडों, तुम्हारा डर देखकर मुझे तरस आता है। महुआ ने आगे लिखा, ‘प्रियंका- तुम्हें, मुझे और INDIA अलायंस के तीन अन्य नेताओं को ऐसे मैसेज आए हैं।’
इसके बाद महुआ ने एक और ट्वीट करके बताया कि अखिलेश यादव के पास भी ऐसा मैसेज आया है। वहीं, राहुल गांधी के ऑफिस के भी कई लोगों को ऐसे अलर्ट आया है। ये इमरजेंसी ये भी बुरा है। देश को तांकझांक करने वाले लोग चला रहे हैं।
थरूर बोले- कुछ लोग मेरी जासूसी में बिजी हैं
महुआ के ट्वीट के कुछ देर बाद ही शशि थरूर ने भी कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा कि ये स्क्रीनशॉट मुझे एक एपल ID से मिले हैं, जिसे मैंने वेरिफाई किया है। ये इमेल सही हैं। मुझे खुशी है कि कुछ खाली बैठे सरकारी मुलाजिम मेरे जैसे टैक्सपेयर्स की जासूसी में बिजी हैं। उनके पास करने के लिए कुछ और नहीं है।
क्या लिखा है इन अलर्ट मैसेज में?
महुआ और शशि थरूर ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, वे एपल ID पर आए अलर्ट मैसेज हैं। इनमें लिखा है कि एपल को लगता है स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपको अपना टारगेट बना रहे हैं। ये आपकी एपल ID से जुड़े आईफोन को रिमोड मोड पर लेकर उसमें सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस ईमेल का टाइटल है- ‘अलर्ट- स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपके आईफोन को अटैक कर रहे हैं’। इसमें लिखा है कि ये अटैकर्स आपको शायद आपके पद और आपके काम की वजह से टारगेट कर रहे हैं। अगर आपकी डिवाइस किसी स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर ने कॉम्प्रोमाइज कर लिया गया है तो हो सकता है कि वे आपकी निजी जानकारी, आपकी बातचीत, यहां तक कि आपका कैमरा और माइक्रोफोन भी रिमोट एक्सेस कर सकते हैं। मैसेज में ये भी लिखा गया कि हो सकता है ये एक फॉल्स अलार्म हो, लेकिन फिर भी इस वॉर्निंग को गंभीरता से लें।
महुआ बोलीं- कैश फॉर क्वेरी के आरोप फर्जी, अडाणी के खिलाफ बोलें तो दर्शन को रिश्वत दूंगी
पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में घिरीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को फर्जी बताया है। महुआ ने एक पोस्ट में लिखा- BJP के कैश फॉर क्वेरी के आरोप फर्जी हैं। उनके पास कोई सबूत नहीं है। महुआ ने यह भी कहा कि अगर दर्शन हीरानंदानी, अडाणी के खिलाफ बोलें तो मैं उन्हें रिश्वत देने को तैयार हूं।
एथिक्स कमेटी ने महुआ को अल्टीमेटम दिया- 2 नवंबर को पेश हों; TMC सांसद ने माना- हीरानंदानी को दिया था संसद का लॉगिन-पासवर्ड
संसद में सवाल के बदले पैसे (कैश फॉर क्वेरी) मामले में फंसी TMC सांसद महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने 2 नवंबर को ही पेश होने को कहा है। कमेटी ने ये भी कहा कि इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। महुआ ने कमेटी को लिखा था कि वे 5 नवंबर के बाद ही मौजूद हो पाएंगी।
इधर, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने मित्र और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को संसद का अपना लॉगिन पासवर्ड दिया था। हालांकि, उन्होंने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने इसके बदले में कैश या महंगे गिफ्ट लिए।