
कंगना रनोट की फिल्म तेजस 2023 की बड़ी फ्लॉप साबित हुई है। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने चौथे दिन सिर्फ 40 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। इस तरह 4 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 4 करोड़ 15 लाख का हो गया है। फिल्म के कलेक्शन से समझा जाता सकता है कि फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकाम रही है। दर्शक इसे देखने थिएटर नहीं जा रहे हैं। यही वजह रही है कि थिएटरों मालिकों को तेजस के सभी शोज कैंसल करने पड़ रहे हैं।
वहीं ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने इस फिल्म के बारे में कोई भी बात करने से मना करा दिया है। साथ ही उन्होंने इसे सबसे खराब फिल्म का टैग दिया है।
सोमवार को फिल्म ने थिएटर में 6.6 % हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की
कंगना के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। कंगना को तेजस से काफी उम्मीदें थीं लेकिन उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। फिल्म ने सोमवार को थिएटर में 6.6 % हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी लेकिन इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में कोई ग्रोथ नहीं देखा गया है।
दर्शक नहीं पहुंचे शोज रद्द करने पड़े
ग्राउंड लेवल पर फिल्म का हाल जानने के लिए एक रिपोर्ट में पता चला कि भारत के कई थिएटर मालिकों फिल्म के परफॉर्मेंस पर बात की। सूरत में द फ्राइडे सिनेमा मल्टीप्लेक्स चलाने वाले कीर्ति भाई टी वघासिया ने बताया कि उन्हें शुक्रवार से रविवार तक अपने सिनेमा हॉल में तेजस के सभी 15 शो रद्द करने पड़े। उन्होंने बताया- मेरे थिएटर में तेजस का एक भी शो नहीं चला है। जीरो बुकिंग रही है। शुक्रवार को, मैंने तेजस को एक पूरी ऑडी दी और 6 शो चलाने का फैसला किया क्योंकि यह सिर्फ 2 घंटे की फिल्म है। लेकिन कोई दर्शक इसे देखने ही नहीं पहुंचे। इस बात को ध्यान में रखते हुए मैंने शनिवार को तेजसे के 3 शो चलाने का फैसला किया।
कीर्ति भाई ने आगे कहा, ये रुल है कि शो तब भी चलते हैं कि अगर फिल्म देखने 10 दर्शक भी आएं हों। हमें लगा था कि तेजस के लिए भी 4-5 दर्शक तो जरूर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक भी दर्शक फिल्म देखने नहीं आएं। इसी कारण हमने तेजस के सारे शोज की जगह विजय थलपति के लियो का शोज रख दिया।
CM योगी ने देखी फिल्म तेजस
दूसरी तरफ आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म ‘तेजस’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस मौके पर कंगना भी मौजूद रहीं।
इस मौके ही तस्वीर शेयर कर कंगना ने लिखा- महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखें छलक आईं। धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए।