लंबे समय का लोन चुकाना पड़ सकता है आपको महंगा, जानिए कैसे करें इसका सही चुनाव

देश में इस समय फेस्टिव सीजन चल रहा है और 4-5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र है। इसमें लोग गोल्ड, सिल्वर, प्रॉपर्टी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ गाड़ी खरीदना शुभ मानते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में खरीदारी के लिए किसी भी तरह का लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि सही लोन का चुनाव कैसे करें? अलग-अलग बैंक किस इंटरेस्ट रेट कार लोन, होम लोन और पर्सनल लोन दे रहे हैं?

अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरें चेक करें

आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या अन्य सोर्स के जरिए ब्याज दरों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। बैंक ग्राहकों की प्रोफाइल और पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर भी अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करते हैं। ध्यान रखें कि ब्याज दर में छोटे से अंतर से लंबे समय में आपको अपनी कार के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती है। आपकी EMI में भी बड़ा अंतर आ सकता है।

ज्यादा लंबी अवधि के लिए लोन लेने से बचे

जितना हो सके उतनी कम अवधि के लिए लोन लेना चाहिए। आमतौर पर कार लोन अधिकतम 8 साल के लिए लिया जा सकता है, लेकिन ज्यादा समय के लिए लोन लेने पर आपको ज्यादा ब्याज पर लोन दिया जाता है। ये ब्याज दर कम समय (3 से 4 साल) वाले लोन की ब्याज दर से 0.50% तक ज्यादा हो सकती है। लंबे समय का लोन गाड़ी की कीमत 25-30% तक बढ़ा सकता है।

प्री क्लोजर पेनाल्टी पर ध्यान दें

कार लोन लेते समय आपको यह जांचना चाहिए कि आप जिस बैंक से लोन ले रहे हैं क्या वह प्री-क्लोजर पेनाल्टी लेता है। प्री क्लोजिंग का मतलब है कि टेन्योर से पहले ही लोन राशि का पेमेंट करना। पेनाल्टी रेट सभी बैंकों के लिए एक जैसे नहीं होते हैं। इसलिए सोच-समझकर ही बैंक का चयन करें। उन बैंकों पर विचार करें जो या तो पेनाल्टी नहीं लेते हैं या बहुत कम राशि वसूलते हैं।

प्रोसेसिंग फीस चेक करें

लगभग हर बैंक कार लोन को आवेदन को प्रोसेस करने के लिए एक निश्चित राशि लेता है। कभी-कभी ऐसा भी देखा जाता है कि, जहां कुछ बैंक और एजेंसियां ​​कम ब्याज दरों पर कार लोन देते हैं, लेकिन लोन देते समय वे काफी ज्यादा प्रोसेसिंग फीस वसूलते हैं। इसलिए लोन लेन से पहले बैंक से पता करना चाहिए कि वो लोन प्रोसेस करने के लिए कितनी प्रोसेसिंग फीस लेगा।

स्पेशल ऑफर्स और स्कीम्स

ज्यादातर बैंक त्योहारी सीजन या साल की एक निश्चित अवधि के दौरान कार लोन पर स्पेशल ऑफर देते हैं। ऐसे ऑफर्स का फायदा उठाना चाहिए। इन ऑफर्स में प्रोसेसिंग शुल्क और प्री-क्लोजर पेनल्टी पर छूट, वाहन पर 100% फंडिंग, कम या 0% ब्याज दर, स्पेशल गिफ्ट वाउचर आदि शामिल हैं। जिन लोगों की क्रेडिट प्रोफाइल अच्छी है, उन्हें बेस्ट डील मिल सकती है।

फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर लोन लेना सही या फ्लोटिंग इंटरेस्ट बेहतर?

बैंक या NBFC दो तरह के इंटरेस्ट रेट वाले लोन ऑफर करते हैं। फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट और फ्लोटिंग इंटरेस्ट रेट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें