दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ में गैस रिसाव की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई वही तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही चारो मजदूरों को निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। जिलाधिकारी और एसएसपी नें जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल पूछा। वही इस मामले में डीएम ने पांच सदस्य टीम जांच के लिए गठित की है।
उधर घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि थाना बिथरी क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ गांव में एक प्राइवेट बायोगैस प्लांट लगा था। जिसमें गोबर से बायोगैस व सीएनजी बन रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर और इंजीनियर काम कर रहे थे। गैस रिसाव के चलते एक मजदूर की जान चली गई वही चार अन्य मजदूर घायल है जिसमें एक ही हालत नाजुक बताई जा रही है।
फिलहाल घायलों का निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। राहुल भाटी ने बताया गैस प्लांट का संचालन उजाला प्राइवेट लिमिटेड कर रही थी। जिसमें उजाला प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर से भी पूछताछ की जा रही है। उधर जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए पांच सदस्य टीम गठित की हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X