बहराइच : ज़िले में रोजगार मेले का आयोजन- 206 लोगों को मिला रोजगार

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जरवल/बहराइच। जिला सेवायोजन कार्यालय माडल करियर सेन्टर, बहराइच द्वारा विधान सभा क्षेत्र कैसरगंज के विकास खण्ड परिसर जरवल, बहराइच में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 07 कम्पनियों द्वारा शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान कराने हेतु प्रतिभाग किया गया।

रोजगार मेले में कुल 370 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थी रोजगार मेले में सम्मिलित हुए जिसके सापेक्ष 206 से अधिक अभ्यर्थियों को नियोजकों द्वारा अगले चरण के लिये चयन किया गया। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख इंजी० विपेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उपस्थित बेरोजगार अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराते हुए प्रतिभागी कम्पनियों में सेवायोजित कराने की सलाह दी गयी साथ ही खण्ड विकास अधिकारी, जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को रोजगार से संतृप्त होने की सलाह दी गयी।

रोजगार मेला में प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार अभ्यर्थियों की काउन्सिलिंग जिला सेवायोजन अधिकारी, बहराइच संजय कुमार द्वारा करते हुए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराने की प्रक्रिया के बारे में एवं आउट सोर्सिंग भर्तियों में आवेदन करने तथा रोजगार मेले के आयोजन के उद्देश्य के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया। रोजगार मेले के कार्यक्रम का सफल संचालन खजांची लाल यादव द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय से मो० अजमल, ऊधव राम,  जबी उपस्थित थे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक