कंगना रनोट की फिल्म तेजस का बहुत बुरा हाल है। फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा है। इसने पांच दिनों में सिर्फ 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। मंगलवार को फिल्म ने 35 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
कंगना जैसी बड़े कद की एक्ट्रेस के लिए ये आंकड़े काफी निराशाजनक हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर लोगों से फिल्म देखने की अपील भी की है, बावजूद इसके कोई फायदा मिलता नहीं दिख रहा है। दूसरी तरफ 12th फेल काफी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.89 करोड़ रुपए हो गया है। मंगलवार को फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को लेकर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
कैंसिल हो रहे हैं तेजस के शोज
कंगना रनोट ने लोगों से उनकी फिल्म देखने की अपील की है। कंगना ने सोमवार को यूपी में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी। फिल्म को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ देखा है। हालांकि आम जनता इस फिल्म को देखने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। बिहार में फिल्म के शोज कैंसिल हो रहे हैं। तेजस इस साल की सबसे डिजास्टरस फिल्म साबित हुई है।
तेजस का कलेक्शन अब तक
पहले दिन- 1.25 करोड़
दूसरे दिन- 1.30 करोड़
तीसरे दिन- 1.25 करोड़
चौथे दिन- 40 लाख
पांचवें दिन- 35 लाख
टोटल कलेक्शन- 4.5 करोड़
एक वक्त था जब कंगना हिट पर हिट फिल्में दे रही थीं। उन्हें इन फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल रहे थे। हालांकि 2019 के बाद उनकी कोई भी फिल्म उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका ने जरूर 92 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
लोगों ने कंटेंट को स्टारकास्ट के ऊपर तरजीह दी
ऑडियंस इस वक्त तेजस से ज्यादा 12th फेल देखने में दिलचस्पी दिखा रही है। लोग बड़ी स्टारकास्ट के बजाय एक बेहतर कंटेंट देखना पसंद कर रहे हैं। 12th फेल अपनी स्टोरीलाइन की वजह से कंगना की फिल्म से बेहतर परफॉर्म कर रही है। एक मीडियम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक ठीक-ठीक कमाई कर ली है। डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने इस फिल्म को बनाने में चार साल का लंबा वक्त लगाया है।
12th फेल का कलेक्शन अब तक
पहले दिन- 1.11 करोड़
दूसरे दिन- 2.51 करोड़
तीसरे दिन- 3.12 करोड़
चौथे दिन- 1.5 करोड़
पांचवें दिन- 1.65 करोड़
टोटल कलेक्शन- 9.89 करोड़