राजस्थान विस चुनाव: भाजपा ने जारी की 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 58 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने सरदारपुरा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़ और टोंक से कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खिलाफ अजीत सिंह मेहता को मैदान में उतारा है।

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 58 उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सभी सदस्यों ने भाग लिया।

सूची में कुल सात महिला उम्मीदवारों को स्थान मिला है। इनमें कोलायत से पूनम कंवर भाटी, सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया, कामां से नौक्षम चौधरी, भोपालगढ़ (एससी) से कंसा मेघवाल, केशवरायपाटन (एससी) से चन्द्रकांता मेघवाल, लाडपुर से कल्पना देवी और बारा-अटरू (एससी) से सारिका चौधरी को टिकट दिया गया है।

राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। पार्टी अब तक कुल 182 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। भाजपा ने पहली सूची में 41 और दूसरी में 83 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट