दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। अवैध कॉलोनी के जरिए विनियमित क्षेत्र में ही नहीं बल्कि जिला पंचायत क्षेत्र में भी सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बरहा रोड पर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने के बाद जिला पंचायत क्षेत्र में कॉलोनी विकसित कर रहे कालोनाइजरों को नोटिस जारी होने से हड़कम्प मचा हुआ है। बता दें कि शहर के अलावा जिले भर में बिना नक्शा पास कराए ही अवैध कॉलोनी विकसित करने का खेल चल रहा है। इसमें जिला पंचायत की ओर से नोटिस के अलावा और कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। शहर में अवैध कॉलोनी को लेकर शुरू हुई कार्रवाई के बीच अब जिला पंचायत की अवैध कॉलोनी रडार पर आ गई है। इसके लिए दस प्रापर्टी डीलरों को नोटिस जारी किया गया है। विनियमित क्षेत्र में अवैध कॉलोनी को लेकर प्रशासन की ओर से शुरू किया गया ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहेगा।
दस को जारी हुए नोटिस, नक्शा पास न होने गिरेगी गाज
प्रशासन की इस कवायद के बाद जिला पंचायत भी अवैध कॉलोनी को लेकर अब सक्रिय होता दिख रहा है। पूर्व में सूचना पर नोटिस का खेल खेलने वाले अधिकारी अब कार्रवाई के मूड में दिख रहे हैं। जिला पंचायत अब तय समय में जबाब न देने वालों पर भी इसी तरह से कार्रवाई करेगा। जांच पड़ताल के बाद देहात क्षेत्र में काटी जा रही कॉलोनी की पड़ताल के बाद अपर मुख्य अधिकारी की ओर से दस ऐसे लोगों को नोटिस जारी किये गये। इन लोगों ने भूमि की श्रेणी को नहीं बदलवाया है। कॉलोनी के लिए जिला पंचायत से नक्शा भी पास नहीं कराया गया है। अवैध रूप से मनमाने ढंग से प्लाटों की बिक्री हुई।
दस लोगों को जारी हुए नामजद नोटिस
जिला पंचायत की ओर से रिंकू अग्रवाल, निवासी मोहल्ला कायस्थान पूरनपुर, राजेंद्र प्रसाद मोहल्ला साहूकारा पूरनपुर, सुनील अग्रवाल खमरिया पट्टी पूरनपुर, रजत सक्सेना कायस्थान पूरनपुर, दिलबाग सिंह रायपुर तालुके महराजपुर पूरनपुर, ब्रजेश गंगवार निवासी भुता बरेली, अतुल अग्रवाल मठियानाथ चौराहा बीसलपुर, नरायनलाल अमृता खास बीसलपुर, तेज बहादुर ढकिया, रंजीत बीसलपुर, अमित गंगवार भुता बरेली को नोटिस जारी हुए है।
बयान- हरमीक सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत
अवैध रूप से कॉलोनी को विकसित करने पर दस लोगों को नोटिस दिये है। वह नक्शा पास नहीं कराते तो रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।