बस्ती : पुरानी पेंशन के लिए डीआईओएस को सूचना भेजवाने में सहयोग करें सभी जिलाध्यक्ष- प्रदेश अध्यक्ष

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को पत्र भेजकर अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयो मे दिनांक 01 अप्रैल, 2005 के पश्चात् नियुक्त / कार्यरत ऐसे शिक्षक / शिक्षिकाओं जिनके नियुक्ति सम्बन्धी विज्ञापन दिनांक 01 अप्रैल, 2005 के पूर्व किया गया था तथा कार्यभार ग्रहण / राजकोष से वेतन भुगतान दिनांक 01 अप्रैल, 2005 के पश्चात् शुरू हुआ है से सम्बन्धी सूचना निर्धारित प्रारूप पर अपने-अपने जनपद/मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में समय से जमा कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश जारी किया है, जिससे संबंधित शिक्षक को इसका लाभ दिलाया जा सके।

नेताद्वय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रत्येक विद्यालय इकाई से समर्थन पत्र लिखवाया जा रहा है, जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। 21 नवम्बर को सभी विद्यालयों के गेट पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

आईटी सेल के प्रदेश संयोजक संजय द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक इकाइयों/ विद्यालयों की गेट पर एनपीएस के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा और एनपीएस गो बैक का नारा लगाकर वीडियो फोटो वायरल किया जाएगा। प्रदर्शन का कार्यक्रम सभी शिक्षक -शिक्षणेत्तर कर्मचारी व प्रधानाचार्य को साथ लेकर गेट पर विद्यालय बंद होने के उपरांत किया जाएगा। प्रदर्शन करते समय विद्यालय की नाम पट्टिका बैक ग्राउंड में जरूर दिखाई दे। प्रांतीय, मंडलीय  व जनपदीय पदाधिकारी अपने-अपने जनपद में आयोजित पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष मोर्चा के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर संभव संघर्ष कर रहा है, जिसके क्रम में पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के द्वारा किए गए आह्वान को एतदद्वारा स्वीकार करते हुए हड़ताल में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिबद्ध है। हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विद्यालय इकाई से हस्ताक्षर युक्त समर्थन पत्र लिए जाने का निर्णय लिया गया है। पूरित सहमति पत्र  दिनांक 22, 23 नवम्बर 2023 को लखनऊ में आयोजित धरने पर साथ लेकर जाना होगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें