फतेहपुर : अतिक्रमण से कराह रहा फुटपाथ, पैदल चलना हुआ दूभर

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जहानाबाद,फतेहपुर । कस्बे के मुगल मार्ग सहित लालूगंज तिराहा, बस स्टॉप, अमौली रोड के फुटपाथ पर अतिक्रमणकारियो के कब्जे के कारण राहगीरों का पैदल चलना दूभर है। सड़क पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है शायद जिम्मेदारों की चुप्पी किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार की प्रतीक्षा के बाद टूटेगी।

कस्बे के अमौली रोड, बस स्टॉप, नगर पंचायत मार्ग के मोड़, लालू गंज तिराहे में फुटपाथ पर ठेला, ठेलियों वालो का अवैध कब्जा रहता है, कही कही दुकानदार अपनी दुकानों से 5 से 6 फुट आगे निकल कर फुटपाथ में दुकाने सजाये है जिससे पैदल चलने वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। छात्र-छात्राओं, पैदल राहगीरों को सड़क में ही चलना पड़ता है जिससे आये दिन दुर्घटनाये होती है, नाम न छापने की शर्त में एक ठेलिया वाले ने बताया कि मकान मालिक को किराया देते है साहब मुफ्त में नही लगाते। सवाल ये है कि नगर पंचायत के फुटपाथ में मकान मालिकों द्वारा अवैध रूप से ठेला ठेलिया लगवाकर अवैध वसूली की जा रही है और परेशान जनता होती है।

पूर्व जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में कस्बा का 90% फुटपाथ खाली हो गया था लेकिन उनके ट्रांसफर के बाद अभियान ठप्प हो गया। नगरपंचायत की उदासीनता के कारण आये दिन मार्ग दुर्घटनाये होती रहती है। अमौली तिराहे में पुलिस की पिकेट भी लगती है फिर भी ठेलिया और रिक्शा वालो के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। कस्बे के अनिल गुप्ता, मधुर, संजय, सिद्दीक, गौरव गुप्ता, पीयूष जैन, अंकित शुक्ला आदि ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा बनवाई गली नाली के अंदर ही दुकाने, ठेला आदि लगें तो फुटपाथ खाली हो जाएगा जिससे जाम की स्थिति नही बनेगी और आम जनमानस को काफी राहत रहेगी।

सभासद महेश चौरसिया, पूर्व सभासद राजेश बाजपेयी, सतीश चंद्र गुप्ता आदि ने अधिकारियों से मांग की है कि फुटपाथ को अतिक्रमण मुफ्त कराकर नाली निर्माण एवं फुटपाथ का सुंदरीकरण हो जिससे जनता को जाम से निजात मिल सके। इस बाबत ईओ पंकज सिंह ने कहा कि ठेला ठेलियों वालों से फुटपाथ खाली कराया जाएगा। साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से वार्ता कर अतिक्रमण व फुटपाथ खाली करवाएंगे जिससे आम जनमानस को समस्या न हो।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें