बस्ती : आई.जी.आर.एस. के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण में मंडल को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

हर्रैया, बस्ती। जनसुनवाई-समाधान (आई.जी.आर.एस.) के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण में प्रदेश स्तर पर निर्धारित की गयी रैंकिंग में आयुक्त कार्यालय, बस्ती मण्डल बस्ती को प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय ने दी है।

उन्होने बताया कि प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कार्यालय की पूरी टीम को बधाई दिया है और निर्देशित किया है कि प्रकरणों को समयबद्ध रूप से निस्तारण कराये तथा टीम मैनेजमेन्ट की भावना से अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जाय, जिससे भविष्य में प्रदेश स्तर पर प्रथम रैंक बना रहें।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X