छग विस चुनाव: पार्टी से बगावत, कांग्रेस ने छह बागियों को किया निष्कासित, देखें लिस्ट

रायगढ़ (हि.स.) । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस के 6 बागी नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

पार्टी से निष्कासित नेताओं में रायपुर उत्तर से अजीत कुकरेजा का भी नाम शामिल है। इसके अलावा रायगढ़ के शंकर लाल अग्रवाल और मुंगेली के रूपलाल कोसरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जशपुर के प्रदीप खेस भी 6 साल के लिए निष्कासित किए गए हैं। वहीं संजारी बालोद की मीना साहू, कसडोल से गोरेलाल निष्कासित कर लिया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल के अंतिम दिन शंकरलाल अग्रवाल टिकट नहीं मिलने से नाराज और स्थानीय कांग्रेसियों की उपेक्षा से शंकरलाल अग्रवाल अपने हजारों समर्थकों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान टिकट न देने का आरोप लगाया और उनकी अनदेखी करने पर नाराजगी जाहिर की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक