
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। भूतपूर्व सैनिक आदर्श इंटर कालेज के प्रांगण में पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति कादराबाद के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सहित क्षेत्र के गौरव सेनानियों,वीर नारियों तथा गणमान्य लोगों ने संस्था के सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत तथा दिवंगत गौरव सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही सम्मलेन में छोटे छोटे बच्चों ने गीत नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया। रविवार को भूतपूर्व सैनिक कालोनी कादराबाद स्थित इंटर कॉलेज प्रांगण में पूर्व सैनिक अर्द्ध सैनिक कल्याण समिति के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत कर कर्नल के एस बाबू को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सैनिक सम्मेलन में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा संगठन सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय गौरव सेनानियों तथा वीर नारियों को एक सूत्र में बांधे रखना तथा एकता अनुशासन बनाए रखकर उनके हितों की रक्षा करना और उनकी समस्याओं का निवारण करना सरकारी सुविधाओं की सूचना देना तथा विभिन्न सरकारी अधिकारियों वह सैन्य संगठनों के साथ मेल मिलाप बनाए रखना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर मनोज कुमार यादव ने कहा कि सैनिक देश की रक्षा करते हैं उनके लिए कुछ करने पर उन्हें खुशी होगी और सभी पूर्व सैनिकों से एक जुट होकर रहना का आह्वान किया। सम्मेलन में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिनमें क्षेत्रीय पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया साथ ही ब्रिगेडियर मनोज कुमार सिंह यादव की ओर से गौरव सेनानियों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया है जिनमें क्षेत्र के गौरव सेनानियों के लिए वर्तमान में रक्षा पेंशन,धारकों की पेंशन पर विशेष ध्यान रखना,ईसीयचयस स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने वालों पूर्व सैनिकों को अपना 32 केबी कार्ड को 64 केबी कार्ड में बदलवाना, कादराबाद क्षेत्र की 12 पूर्व सैनिक कालोनियो में गौरव सेनानियों के शिक्षक बच्चों के लिए गुणवत्ता शिक्षा का अभाव है जिसके लिए एक केंद्रीय विद्यालय खुलना चाहिए जिसके लिए संगठन प्रयासरत है क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है जिसके लिए 1 डिग्री कॉलेज का खुलना अत्यंत जरूरी ताकि बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें क्षेत्र तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चे जगह-जगह भटकते रहते हैं एक राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय खोलने,खेल कूद के लिए एक स्टेडियम होने से क्षेत्रीय बच्चों का भविष्य संभलेगा। इस अवसर पर समारोह में छोटे छोटे बच्चों ने गीत नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि वीर नारियों तथा अनेक पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल जयवीर सिंह तथा संचालन पूरन सिंह असवाल ने किया। इस अवसर पर सम्मेलन में कर्नल जयवीर सिंह के आलावा कर्नल एसके सिंह, विंग कमांडर बीपीएस रावत,कर्नल आर एस सिरोही,कैप्टन रघुवीर सिंह बिष्ट, कैप्टन भूपेन्द्र सिंह रावत, सूबेदार मेजर पूरन सिंह असवाल,प्रधान कैलाशचंद्र चौधरी,नीरज राजपूत,दिलबर सिंह गोसाई,मदन सिंह रावत, लोकेंद्र सिंह,प्रकाश सिंह,बसंत कुमार,बालम सिंह,गणेशी देवी,आनन्दी देवी, महेश्वरी देवी, सुरेंद्र सिंह, कुशाल रावत, हर्ष सिंह रावत, विनोद रावत तथा विरेन्द्र सिंह नेगी सहित बड़ी संख्या में सैनिक व उनके परिजन उपस्थित रहे।