विश्व कप 2023…श्रीलंका और बांग्लादेश:  जानिए कैसी रहेगी पिच की स्थिति और मौसम का मिजाज 

वनडे विश्व कप 2023 के 38वें मुकाबले में सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला होगा।
यह मुकाबला दिल्ली के एतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान को विश्व कप में 5 मैचों की मेजबानी मिली है जिनमें से अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं और अंतिम मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा। 

आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
 
अरुण जेटली स्टेडियम के वनडे आंकड़े
यहां पहला वनडे मैच 15 सितंबर, 1982 को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 30 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मैच जीते हैं। यहां 1 मैच बेनतीजा रहा। यहां सर्वोच्च स्कोर दक्षिण अफ्रीका (428/5, खिलाफ श्रीलंका, 2023) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर नीदरलैंड (90, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2023) के नाम है।

कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने की प्रेरित करती हैं।
इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है।
यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 267 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 रन का है।
 
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदूषण और धुंध के चलते रोशनी कम रहेगी। सोमवार को दिन का तामपान 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो रात तक गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।
 

दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
इस मैदान पर श्रीलंका के लिए सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज अरविंद डी सिल्वा के नाम दर्ज है।
उन्होंने यहां 33 मैचों में 46.33 की औसत और 65.97 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए थे।
श्रीलंका की ओर से यहां सबसे अधिक रन पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज हैं।
जयसूर्या ने यहां 2 मैचों में 55.00 की औसत और 86.61 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे।
 
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
श्रीलंका की ओर से इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व ऑलराउंडर अर्जुन रणतुंगा के नाम है।
रणतुंगा ने यहां 3 मैचों में 26.00 की औसत और 4.33 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए थे।
श्रीलंका की ओर से यहां पूर्व गेंदबाज कपिला विजेगुनावार्डेन ने यहां 1 मैच में 2 विकेट लिए थे।
बांग्लादेश टीम ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें