बेंगलुरु (ईएमएस)। यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बन गयी हैं। अभी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अंक तालिका में चौथे और 5वें स्थान पर बनी हुई है। बराबर अंक होने के बाद भी न्यूजीलैंड टीम बेहतर रन औसत के कारण आगे है। उसका औसत 0.398 नेट जबकि पाकिस्तान का नेट रन औसत 036 है।
पाक को अब अगले मैच में इंग्लैंड से खेलना है जिसमें भी उसका लक्ष्य बड़ी जीत दर्ज करना रहेगा। वहीं न्यूजीलैंड को श्रीलंका से खेलेगी। ऐसे में पाक को क्वालिफाई करना है तो उन्हें न्यूजीलैंड की जीत से 130 रन ज्यादा से जीतना होगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका से 50 रन से जीत जाती है तो पाक को इंग्लैंड को 180 रन से हराना जरूरी होगा। तभी वह बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर अफगानिस्तान और श्रीलंका पानी फेर सकते हैं। पाकिस्तान टीम अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत भी जाती है तो भी उसके लिए सीधे सेमीफानल में पहुंचना संभव नहीं है। अफगानिस्तान 7 मैचों में 4 जीत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं। उनके दो आगामी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से है। अगर वह दोनों में से एक भी जीत गया तो पाकिस्तान की राह कठिन हो जाएगी। अगर अफगानिस्तान दोनों ही मैच हारता है तो ही पाक टीम सेमीफाइनल की ओर बढ़ेगी। आगे जा पाएगी। इसके अलावा पाक को ये दुआ करनी होगी कि श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को हरा दें।