फ़तेहपुर : चोरी की सरिया खरीद फरोख्त कर रहे 2 शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 कुंतल सरिया बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

चौडगरा, फ़तेहपुर । हाइवे के ढाबो से चोरी का माल लम्बे समय से खरीदकर बेचा जाता है, वहीं हाइवे के कई स्थानो पर अवैध कांटे भी संचालित हैं जहां चोरी की सरिया आदि सामान की खरीद फरोख्त होती है। लम्बे समय से ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी थी। 

रविवार को औंग थाना प्रभारी विद्या यादव व वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह परिहार, उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर दो अभियुक्तो कुलदीप कुमार पुत्र मुलायम सिंह निवासी ग्राम हरदू थाना बेला जिला औरैया व ओम सिंह पुत्र स्व० राम बली सिंह निवासी ग्राम गोधरौली थाना औंग को बनियन खेड़ा मैदा मील के सामने से गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही में पुलिस टीम ने 05 कुंतल चोरी की सरिया भी बरामद किया है।

बरामद सरिया को अभियुक्त ट्रेलर चालक कुलदीप यादव ने एक फैक्ट्री का ट्रेलर चलाते समय माल की अनलोडिंग करने जाते समय ट्रेलर से चुराकर गोधरौली गांव के ओम सिंह के हाथ औने पौने दामो में बेचा जाना स्वीकारा है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तो को शातिर चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया है। जिनके खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें