फतेहपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे अव्यवस्थाओं का फैला अंबार, बद से बदतर हुई स्थिति

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे अव्यवस्थाओं का अंबार है। सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाए मरीजों को सही तरीके से मुहैया नही हो पा रही हैं। शासन द्वारा दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी व साफ सफाई को लेकर अनेक प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है लेकिन अमौली सीएचसी केंद्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकारी फरमानों का प्रभाव नही पड़ रहा है। जो कि पूरी तरह अपनी मनमानी पर उतारू हैं।

मरीज़ो के बेड के बगल में लगा दिए गत्ते, मच्छरों का आतंक

अस्पताल के अंदर जगह जगह फर्श पर लगी टाइल्स साफ सफाई के अभाव में गंदगी से पटी हुई है। जिससे मरीजों में अनेक प्रकार के संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। अस्पताल के अंदर स्वच्छ पेयजल की भी कोई ब्यवस्था नहीं है जिससे पानी की उपलब्धता के लिए मरीज भटकते रहते है। अस्पताल के हर वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

मरीजों के बेड के बिस्तर भी साफ सफाई न किये जाने से मैले कुचैले हैं। शौचालय भी गंदगी से पटा हुआ है। अस्पताल परिसर व कक्षों की नियमित रूप से साफ सफाई भी नहीं की जाती। इन सबके पीछे की असली वजह अस्पताल में तैनात सफाई कर्मी को अधीक्षक द्वारा अपने निजी कामों में ब्यस्त रखना है। इस बावत सीएचसी प्रभारी पुष्कर कटियार से बात कि गयी तो बताया एक सफाई कर्मचारी से जितना काम हो पायेगा उतना ही करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें