दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटवाने में प्रधान के प्रयास में राजनेता बाधक बन रहे हैं। राजनैतिक हस्तक्षेप से प्रधान की मदद प्रशासन नहीं कर रहा है। जाफरगंज थाना क्षेत्र के दामोदरपुर प्रधान प्रमोद बर्मा ने डीएम सी इंदुमती को ज्ञापन देकर बताया कि गांव के योगेश, राजेश, कौशलेंद्र, जितेंद्र, भूपेंद्र, असितरंजन, अरविंद, अनुराग आदि एक ही परिवार के दबंग लोगों ने राजनैतिक संरक्षण के चलते खेल मैदान, खलिहान, सेक्टर मार्ग, पंचायत भवन व सुरक्षित जमीन में दबंगई के बल पर सालो से कब्जा कर रखा है। इस मामले पर उन्होंने बीते एक साल में तहसीलदार, एसडीएम, डीएम व शासन में लगातार शिकायत की है।
गांव की जनता को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे प्रधान
बावजूद इसके राजस्व विभाग ने कब्जेदारो के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिससे खेलकूद मैदान, पंचायत भवन सहित ग्राम पंचायत के सभी विकास कार्य ठप है जिससे तीन गांव का विकास पिछड़ रहा है। प्रधान प्रमोद वर्मा ने कहा शीघ्र ही सरकारी जमीन कब्ज़ा मुक्त़ नहीं कराई गई तो 20 नवंबर को गांव की जनता के साथ लखनऊ के लिए पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री जनसुनवाई में समस्या को अवगत करायेंगे।
हिम्मत नहीं जुटा पा रहा प्रशासन
इस बावत एडीएम धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि एसडीएम और सीओ की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। दोनों अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे। अगर सरकारी जमीन में अवैध कब्जा पाया गया तो उसे खाली कराया जाएगा। कब्जेदारो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।