भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। जिलाधिकारी बिजनौर अंकित अग्रवाल के कड़े आदेशों का अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जनपद में अनेक स्थानों पर छापे मारकर खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए।
उल्लेखनीय है कि त्योहारों के इस मौसम में जनपद वासियों को मिलावटी सामान से बचाने के लिए वह अप मिश्रित खाद्य सामग्री विक्रेताओं पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किरतपुर में एक क्रेशर रसगुल्ला फैक्ट्री पर छापा मार कर नमूने भरे। ग्राम शाहबाजपुर में छापा मारकर फरीद डेरी से मावे व दूध के नमूने लिए। मुजफ्फरनगर से बस द्वारा लाया जा रहा है 2 कुंतल मावे को पकड़ा और मालिक को बुलाकर कार्रवाई की। इसके साथ ही विशेष अभियान के अंतर्गत मावे के चार, दूध के चार , घी, बटर, पनीर का एक-एक, सरसों का तेल, रिफाइंड का दो- दो, खाद्यान्न व आटे के तेरह, दाल के एक, मिठाई के सात, नमकीन का एक नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव कुमार के अनुसार अब तक कुल 58 नमूने भरे गए हैं। नमूनों के जांच में अधोमानक पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठान के स्वामी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। छापामार टीम में नादिर अली सहायक आयुक्त खाद्य, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण कमलेश कुमार, रामवीर सिंह, यज्ञदत्त आर्य, अनुराग यादव, जितेंद्र कुमार, जितेंद्र पाल सिंह आदि शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को आग से बचाएगा आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर
महाकुंभ 2025, देश
एमटी वासुदेवन नायर का निधन : पीएम मोदी ने जताया शोक
देश, बड़ी खबर