बहराइच l तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम परसेंडी में स्थित गौशाला का एम डी पीडीएफ आनंद कुमार सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया और साफ सफाई को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया l साथ ही साथ गौवांसो को समय से चारा उपलब्ध कराने की नसीहत दी l
गोवंश का समय-समय पर डॉक्टरी चेकअप निहायत जरूरी है l इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए इस l मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित सर्किल लेखपाल कांगो आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l