ब्रिटेन में टला हवाई हादसा, जब 2 विंडो के बगैर 14, 500 फीट ऊंचाई पर पहुंचा एयरक्राफ्ट

लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन में एक बड़ा विमान हादसा टल गया। यहां लग्जरी ट्रैवल बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एयरक्राफ्ट टेक ऑफ के बाद जब 14, 500 फीट ऊंचाई पर था, उसी दौरान एक क्रू मेंबर को पता चला कि एयरक्राफ्ट में दो विंडो ही नहीं हैं। इसके अलावा दो और खिड़कियां ठीक से काम नहीं कर रही हैं। यह वाकया चार अक्टूबर का है, लेकिन इसकी जानकारी अब सामने आई है। इस एयरक्राफ्ट में कुल 20 लोग थे। इनमें 11 क्रू मेंबर और 9 पैसेंजर थे। विमान ने लंदन के स्टेनस्टीड एयरफोर्ड से उड़ान भरी थी और इसे फ्लोरिडा पहुंचना था।


एयर इन्वेस्टिगेशन ब्रांच के मुताबिक यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती थी। जांच में पता चला कि केबिन की दो विंडो ही नहीं थीं। इसके अलावा दो विंडो ठीक से बंद नहीं थीं। खिड़कियों की जगह एक टूटी हुई ग्लास शीट लगी थी। इसके ऊपर प्लास्टिक का एक कवर लगा दिया गया था, ताकि पैसेंजर खिड़कियों के टूटे हुए शीशे को न छुएं। माना जा रहा है कि यह विंडो एक इवेंट को फिल्माने के दौरान हाई पावर्ड लाइट्स की वजह से टूटी थीं। इस एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल अमेरिका की लग्जरी ट्रैवल कंपनी टीसीएस वल्र्ड ट्रैवल करती है। जबकि इसके ऑपरेशन का जिम्मा टाइटन एयरवेज के पास है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें