अनियमित कॉलोनियों के अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का पंजा, कालोनी संचालकों में मचा हड़कंप

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।अवैध रुप से विनियमित विनियमित क्षेत्र से बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी निर्माण शुरु कराने वालों पर प्रशासन ने शिंकजा कसा। कॉलोनी निर्माण के लिए कराए गए निर्माण कार्य पर प्रशासन ने जेसीबी चलाई। नगर की आबादी से जुड़े क्षेत्रों में कृषि भूमि को आबादी में दर्ज कराए बिना बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनी निर्माण जारी है। एसडीएम संजय कुमार ने विनियमित क्षेत्र और राजस्व कर्मचारियों से अवैध कॉलोनी निर्माण चिह्नित कराया है। नायब तहसीलदार सार्थक चावला, विनियमित क्षेत्र के जेई रविंद्र कुमार, लेखपाल सचिन कुमार की टीम ने कोतवाली मार्ग पर लॉयंस कम्युनिटी हॉल के निकट अवैध कॉलोनी निर्माण के लिए बनाई गई बाउंड्री बॉल गिराई । प्रशासन की टीम ने आरफपुर खजूरी, धनौरा, जालबपुर गूदड़ के अवैध कॉलोनी निर्माण ध्वस्त किए। खसरा नंबर 114, 64, 370 में नक्शा स्वीकृत कराए बिना कॉलोनी निर्माण शुरु कराया गया था। जहां एक और प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से कॉलोनी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है वही जनहित में की गई इस कार्रवाई का नागरिकों ने स्वागत करते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक