पीलीभीत : जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई आयोजित

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कोविड-19 की सहायता राशि के कई मामलों को स्वीकृति प्रदान की, उन्होंने अधिकारियों को योजना के अनुरूप काम करने के निर्देश दिये है। रानी लक्ष्मी बाई महिला व बाल सम्मान कोष एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19 एवं सामान्य) की जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं सम्मान कोष के कुल 15 मामलों की गहनता से समीक्षा हुई। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने 05 प्रकरण करे स्वीकृति करते हुए अनुदान सहायता दी जाने की अनुमति दे दी है।

बता दें कि जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य में कुल 71 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये, जिसमें से डीएम ने 49 आवेदन पत्रों की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के कोविड-19 के 04 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गए है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कोविड-19 रिपोर्ट की मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोर्टल पर पुनः जाँच कराने के बाद बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अंशू जैन क्षेत्राधिकारी पीलीभीत, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वरिष्ठ अभियोजन पीलीभीत, डॉ0 राजेश परामर्श दाता(महिला एवं बाल सम्मान कोष) बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पूर्णिमा पाण्डेय व जिला बाल संरक्षण ईकाई का स्टाफ़ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें