दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। सरकारी धान खरीद में लापरवाही करने पर यूपीएसएस के जिला प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। धान खरीद में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रबंधक यूपीएसएस को नोटिस भेज कर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है। जनपद में यूपीएसएस सरकारी धान खरीद केंद्रों पर महज़ 2.64 प्रतिशत खरीद हुई है।
जिलाधिकारी ने 3 दिन के अंदर मांगा स्पष्टीकरण
विगत वर्षों की तुलना में जिले में धान खरीद अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। इसके साथ ही परिवहन ठेकेदार सरकारी धान खरीद सेंटरों पर खरीद किए गए धान को उठाने में लापरवाही कर रहे हैं। ठेकेदारों की लापरवाही के चलते जीपीएस लगे वाहनों से ढुलाई भी शुरू नहीं की गई। जिलाधिकारी ने धान खरीद में घोर लापरवाही मानते हुए 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके साथ ही दंडात्मक कार्रवाई के लिए चेतावनी दी है।